मैनपुरी,रिपब्लिक समाचार,संवाददाता : मैनपुरी में सोशल मीडिया पर जेल अधीक्षिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमे जेल अधीक्षिका सिपाहियों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करती दिख रहीं हैं। जेल अधीक्षिका का कहना है कि वीडियो में छेड़छाड़ को बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत किया गया है।
जिला कारागार में जेल अधीक्षक के पद पर तैनात कोमल मंगलानी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । वीडियो में वह आंबेडकर जयंती के अवसर पर मंच पर हाथ में माइक लिए अचानक से नाराज होकर गाली देते हुए रुक गईं। इसके बाद आरक्षियों के खिलाफ उनके द्वारा काफी कुछ अपमानजनक शब्द भी बोले गए। इसका वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया। जेल अधीक्षिका का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।
जब इस बारे में जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी से जानकारी ली गयी तो कहा कि वह आंबेडकर जयंती के अवसर पर चीफ गेस्ट थीं। कुछ लोगों द्वारा हरकत की जा रही थी, जो उन्हें नागवार गुजरी। इस पर उनके द्वारा गुस्सा जाहिर किया गया, लेकिन वायरल किए गए वीडियो में छेड़छाड़ कर बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया है।