नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का शुभारंभ शुक्रवार 31 मार्च से हो गया। आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल 2023 का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जबकि इस बार टूर्नामेंट नए तेवर के साथ पुराने अंदाज में लौट रहा है। टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप केअनुसार मैच खेल रही हैं। इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू कर दिया गया है। इस बार A और B ग्रुप में 10 फ्रेंचाइजी टीमों में बांट दिया गया है।
12 शहरो में मैच की करेंगे मेजबानी
आईपीएल मैच के 16वें सीजन के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को एक गेंद शेष रहते 6 विकेट से करारी हार दी। इस जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या की नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने इस सीजन की तीसरी जीत हासिल कर लिया । जीत के बाद तालिका में गुजरात केकेआर को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई।
IPL 2018 के बाद सभी टीमें होम-एंड-अवे फॉर्मेट में मैच खेलेंगी। जबकि सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड में कुछ मैच खेलेंगी और कुछ मैच दूसरी टीम के होम ग्राउंड पर खेलेंगी । इस बार टूर्नामेंट 12 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला को आईपीएल मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है।
बता दें कि आईपीएल में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में शामिल टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाइ करेंगी। ग्रुप-A में मुंबई इंडियंस ,कोलकाता नाइट राइडर्स ,राजस्थान रॉयल्स ,दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स शामिल है। जबकि, ग्रुप-B में चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर , गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स को रखा गया है।