बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास

shakib-hasan

नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वन डे मैच में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने एक इतिहास बना दिया। शाकिब अल हसन 300 वनडे विकेट प्राप्त करने वाले बांग्लादेश के फर्स्ट गेंदबाज बन गए हैं। शाकिब अल हसन चटगांव में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में रेहान अहमद का विकेट लेकर यह उपलब्धि मिली ।
इसके अलावा शाकिब वनडे में 6000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सनथ जयसूर्या और शाहिद अफरीदी ने किया था। डेनियल विटोरी और जयसूर्या के बाद इस उपलब्धि प्राप्त करने वाले शाकिब बाएं हाथ के तीसरे स्पिनर बने हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ लिया था पहला विकेट

शाकिब ने 2006 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐल्टन चिगुम्बुरा के रूप में अपनी पहली वनडे विकेट हासिल किया था । वनडे में शाकिब के 100वें शिकार एशिया कप के दौरान 2010 में असद शफीक बने थे। 2015 में हाशिम अमला को आउट कर उन्होंने अपना 200वां विकेट प्राप्त किया था। शाकिब 2021 में 270वां विकेटमिलते ही मशरफे मुर्तजा (269) को हराकर बांग्लादेश के लिए अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे।

वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमश: 231 और 128 विकेट के साथ बांग्लादेश के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शाकिब वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों में छठे स्थान में शाकिब अल हसन का नाम शामिल हो गया हैं। उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन (534), अफरीदी (395), अनिल कुंबले (337), जयसूर्या (323) और डेनियल विटोरी (305) हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं