चमोली, संवाददाता : दो दिन से हो रही वर्षा व बर्फबारी से हिमालयी क्षेत्र के गांव बर्फ से ढक गए हैं। घेस, हिमनी, बलाण, वाण गांव में एक से डेढ़ फीट बर्फ होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। वहीं बलाण गांव के स्कूली बच्चों का बोर्ड परीक्षा केंद्र घेस बनाया गया है। ऐसे में परीक्षार्थी करीब आठ किमी तक बर्फ में चलकर परीक्षा केंद्र तक पहुंचेंगे। वहीं मुख्य पर्यटन स्थल रूपकुंड, वेदनी, आली बुग्याल, बगची बुग्याल में तीन से चार फीट बर्फ पड़ी है।
घेस के कुंदन भंडारी और वाण के हीरा पहाड़ी ने बताया कि बलाण गांव के हाईस्कूल और 12वीं के छात्र-छात्राओं का बोर्ड परीक्षा केंद्र घेस है। भारी बर्फबारी के कारण बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं बर्फ से पटे हुए रास्तों से करीब 8 किमी पैदल चलकर बलाण से घेस पहुंचेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि बर्फबारी से सबसे ज्यादा पशु पालक प्रभावित हैं। वाण में 35 व घेस में 15 पशुपालकों के पास लगभग तीन हजार बकरियां है लेकिन गांव के आस-पास व जंगल में बर्फ होने से बकरियों के चुगान की समस्या आ गई है।