सिलेंडर : होली से पहले गैस के दाम में हुई वृद्धि

gas-cylinder

नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,बिजनेस डेस्क : होली से पहले तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए गैस के दाम में वृद्धि कर दिए हैं। कमर्शियल और घरेलू दोनों गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि हो गई हैं। घरेलू गैस के दाम आठ महीने के बाद बढे़ हैं। घरेलू सिलेंडर के रेट में 50 रुपये की वृद्धि हुई है, वहीं कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये से अधिक की वृद्धि हुई हैं।

क्या है गैस सिलेंडर की नई कीमत

आपको ज्ञात होगा कि पिछले महीने गैस की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर हाल के महीनों में लगातार सस्ता हो रहा था। रसोई गैस की कीमतों का सवाल है, 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर थे। अब दो महीने के बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक साथ 350 रुपये की वृद्धि हो गई है।

LPG Cylinder New Rate दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इसकी कीमत 1870 रुपये से बढ़कर अब 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में गैस सिलेंडर 1721 रुपये से बढ़कर अब 2071.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा, पहले यह 1917 रुपये का था।

घरेलू सिलेंडर का नया रेट

दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1053 की जगह आज से 1103 रुपये में मिलेगा। इसकी कीमत मुंबई में 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये होगी। चेन्नई में यह 1068.50 रुपये की जगह 1118.5 रुपये में मिलेगा।अगर कोलकाता में 1079 की जगह अब सिलेंडर 1129 रुपये में आएगा।

स्थानीय टैक्स के कारण घरेलू रसोई गैस की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न भिन्न होती हैं। खुदरा ईंधन विक्रेता हर महीने की प्रारम्भ में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करते हैं। सरकार रियायती दरों पर पात्र परिवारों को 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर उपलब्ध कराती है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत उपभोक्ताओं को रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर मिलते हैं , लेकिन सब्सिडी विदेशी मुद्रा दरों, कच्चे तेल की कीमतों जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं