ख़राब’ ‘टॉयलेट’ के कारण बीच रास्‍ते से वापस लौटा व‍िमान

bad-toilet

वियना,रिपब्लिक समाचार,ऑनलाइन डेस्‍क : ऑस्ट्रियन एयरलाइंस के एक विमान को वियना से न्यूयॉर्क की उड़ान में दो घंटे में लौटना पड़ा। ऐसा इसल‍िए हुआ क्‍योंक‍ि व‍िमान के आठ में से पांच टॉयलेट टूट हुए थे। सोमवार की बोइंग 777 उड़ान में करीब 300 लोग विमान में सवार थे, जो उड़ान आठ घंटे तक उड़ने वाली थी। एयरलाइन की एक प्रवक्ता ने मंगलवार को एनएआई को बताया कि तकनीकी समस्या के कारण शौचालयों को ठीक से फ्लश कार्य नहीं कर रहे थे, जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने वापस लौटने का निर्णय लिया ।

उन्‍होंने कहा क‍ि उनकी जानकारी में ऑस्ट्रियन एयरलाइंस की उड़ान में ऐसी समस्या पहले कभी नहीं आई थी। प्रवक्ता के अनुसार कि विमान को पहले ही ठीक कर लिया गया है और सेवा में वापस आ गया है। प्रभावित यात्रियों को दूसरी उड़ानों से उन्हके गंतव्य स्थानों ओर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं