Lucknow : ‘‘लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव’’ का 30 नवम्बर से 17 दिसम्बर तक आयोजन

LUCKNOW-NEWS

लखनऊ,अमित चावला : मां गायत्री जनसेवा संस्थान व नीशु वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव व उत्तर प्रदेश दिवस (24 जनवरी) के उपलक्ष्य में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत का सपने को साकार करते हुए ‘‘लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव’’ के संबंध में यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में बाताया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव व उत्तर प्रदेश दिवस (24 जनवरी) के उपलक्ष्य में एक भारत, श्रेष्ठ भारत, आत्मनिर्भर भारत का सपने को साकार करते हुए ‘‘लखनऊ हस्तशिल्प महोत्सव’’ का शुभआरम्भ माँ गायत्री जनसेवा संस्थान व नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा दिनांक 30 नवम्बर से 17 दिसम्बर 2023 तक कांशीराम स्मृति उपवन, बंगला बाजार आशियाना लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।

साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, सिनेमा, संगीत, शिल्प, स्वाद एवं संस्कारों का होगा महासंगम

इस हस्तशिल्प महोत्सव में केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हस्तशिल्प कारीगरों व हुनरमंदों के हाथों बने सामानों के साथ उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के प्रसिद्ध वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए विगत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहां एक ही जगह पर साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, सिनेमा, संगीत, शिल्प, स्वाद एवं संस्कारों का महासंगम होगा। इसके साथ ही इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश व लखनऊ शहर के कलाकारों को प्रदर्शन करने के लिए कलामंच प्रदान किया जाएगा व अपने अपने क्षेत्रों में विशिष्ठ कार्य करनें वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा।

महोत्सव के आयोजक श्री अरूण प्रताप सिंह अध्यक्ष मां गायत्री जनसेवा संस्थान व संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ महानगर भाजपा, श्रीमती गुंजन वर्मा अध्यक्षा नीशू वेलफेयर फाउंडेशन व सहसंयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ, श्री विनय द्विवेदी, श्री रणवीर सिंह हैं। मुख्य संरक्षकों में श्री पवन सिंह चैहान एमएलसी सीतापुर व चेयरमैन एसआर गु्रप, श्री आरके चतुर्वेदी पूर्व आईजी उत्तर प्रदेश पुलिस, श्री मुकेश बहादुर सिंह चेयरमैन इंडो अमेरिकन चैमब्र आॅफ कामर्स, श्री संतोष श्रीवास्तव डायरेक्टर नीलांश गुंप हैं। इसके साथ ही इस महोत्सव के संयोजन का कार्य मनोज सिंह चैहान, अमित तिवारी, प्रदीप शुक्ला, मनीष पंडित, सचिव मां गायत्री जनसेवा संस्थान हेमू चैरसिया, सचिव नीशु वेलफेयर फाउंडेशन मोना वर्मा, रोली जायसवाल,कृष्ण प्रताप सिंह, कुंवर अंशुमान सिंह, बद्री विशाल पाण्डेय, सत्य शरण सिंह, शंकर वर्मा, राकेश कुमार, हिमांशु, नीलम श्रीवास्तव, सरूपा तिवारी, रूद्र प्रताप वाजपेयी, उत्तम पोरवाल, नीरज यादव हैं। यह जानकारी महोत्सव के मीडिया प्रभारी मुकेश मिश्रा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं