राजौरी, एनएआई : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सेना को राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। विशेष सूचना पर एक संयुक्त अभियान शुरू कर दिया गया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों को सुरक्षाबलों ने चारो तरफ से घेर लिया और जबरदस्त मुठभेड़ की शुरुआत हो गई थी। अभी सेना का सर्च अभियान लगातार जारी है।
चार जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के राजौरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को जबरदस्त मुठभेड़ प्रारम्भ हो गई । तलाशी अभियान के समय आतंकियों ने जवाबी कार्रवाई कर विस्फोट से ब्लास्ट कर दिया,जिसके कारण अचानक हुए हमले में दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे शेष चार जवान घायल हो गए थे। घायलो चार जवानों को उधमपुर के सेना के कमांड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया था,जिनमे से तीन जवानों ने अस्पताल में दमतोड़ दिया।
इलाके में आतंकियों के समूह को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। सुबह से शुरू हुई ये मुठभेड़ अभी भी लगातार जारी है। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। सुबह से जारी यह मुठभेड़ राजौरी जिले के बनयारी क्षेत्र के डोक जगह की घटना बताई जा रही है।
पुंछ हमले के बाद से सेना का एक्शन जारी
4 जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 20 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद से ही इंडियन आर्मी लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। जम्मू-कश्मीर में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही बुधवार से ही घाटी के अलग-अलग क्षेत्रो में आतंकियों को ढेर करने का सिलसिला लगातार जारी है।