नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का परचम लहरा चुकीं मोनालिसा इन दिनों सुपर नैचुरल शो ‘बेकाबू’ में दिख रही हैं। बालाजी टेलिफिल्म्स के इस शो में मोनालिसा ग्रे शेड कैरेक्टर (यामिनी) में हैं, जो अपनी चाल चरित्र और तीखे नैन नक्शो से अपने दुश्मनों का सफाया करती है। इसी शो में अभिनेता शालीन भनोट भी हैं, जो अपनी सूझ बूझ से यामिनी को करारी हार देते नजर आते हैं।
सीरियल में अभिनेता शालीन भनोट और मोनालिसा एक दूसरे के कट्टर दुश्मन दिखाया गया हैं। मगर ऑफस्क्रीन इनके बीच की केमेस्ट्री कुछ दूसरी ही है। जहां शो में ये दोनों एक दूसरे को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करते, वहीं ऑफस्क्रीन में इन दोनों ने रोमांटिक डांस किया था , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंतरा विश्वास यानी कि मोनालिसा ने शालीन भनोट के साथ कपल डांस करते हुए दिख रहे है और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। शालीन भनोट और मोनालिसा एक दूसरे का हाथ पकड़े और चेहरे पर स्माइल करते डांस करते देखे जा सकते हैं। इस दौरान शालीन भनोट काफी शर्माते दिख रहे हैं।
अपने सितारों को इस तरह डांस करते देख कई फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ इस वीडियो पर अपने कमेंट किये है। जबकि कि बालाजी टेलिफिल्म्स के ‘बेकाबू’ सीरियल में शालीन भनोट और ईशा सिंह की जोड़ी बनी है।