नई दिल्ली,एनएआई : नामों के लंबित रहने पर उच्चतम न्यायालय ने चिंता व्यक्त किया। इससे पहले उच्चतम न्यायालय ने सात नवंबर को इन याचिकाओं पर सुनवाई करते केंद्र के रवैये पर सवाल उठाये थे । उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि उच्च न्यायपालिका में कोलेजियम की अनुशंसा वाले जजों की नियुक्ति में केंद्र का रवैया परेशानी पैदा करने वाला है। इस दौरान उच्चतम न्यायालय ने एक हाई कोर्ट से दूसरे हाई कोर्ट में स्थानांतरण के लिए अनुशंसित नामों के लंबित रहने पर भी चिंता व्यक्त किया था । उच्चतम न्यायालय के अनुसार कि स्थानांतरण प्रकरणों का लंबित रहना बड़ी चिंता का विषय है।
मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता
सु्प्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के पास लंबित 14 सिफारिशें को लेकर भी नराजगी व्यक्त किया था । कोर्ट ने कहा लंबित सिफारिशों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई वहीं, इनमें से पांच नाम तो बहुत समय से लंबित हैं और इस मुद्दे पर भी ध्यान देने की जरूरत है।