प्रयागराज, संवाददाता : यूपी ट्रिपलएससी की ओर से आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में प्रयागराज में दो साल्वर पकड़े गए। एक मूल अभ्यर्थी भी गिरफ्तार किया गया है। शिवकुटी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से एक मूल अभ्यर्थी और एक साल्वर को पकड़ा गया जबकि सिविल लाइंस में रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए मुकेश यादव को पकड़ लिया गया है। मुकेश यादव पटना का रहने वाला है। पुलिस मुकेश यादव से पूछताछ कर रही है।
शिवकुटी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आशीष कुमार यादव के स्थान पर बिहार निवासी जैकी शर्मा को परीक्षा देते पकड़ा गया है। आशीष मूल रूप से गाजीपुर का रहने वाला है, जिसे आशीष कुमार यादव की निशानदेही पर जैकी शर्मा को परीक्षा केंद्र के बाहर से हिरासत में लिया गया। तीनों को सिविल लाइंस थाने लाया गया है।