सीएम योगी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का किया अनावरण

1676633857477258-0

बांदा,रिपब्लिक समाचार,डॉ.जितेन्द्र बाजपेयी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व महाराणा प्रताप व महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की प्रतिमा का बटन दबाकर अनावरण किया। इस दौरान योगी आदित्य नाथ ने दोनों महापुरुषों के स्वदेश व स्वधर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान पर चर्चा की। योगी ने कहा कि महाराणा प्रताप ने 28 वर्ष की उम्र में मेवाड़ और चित्तौड़ की सत्ता संभाली थी । तब यह दोनों राज्य मुगल शासक अकबर के कब्जे में थे। लेकिन महाराणा प्रताप ने अपने पराक्रम के बल पर कुछ ही वर्षों में दोनों राज्यों को हासिल कर लिया और सभी के लिए प्रेरणादायी बन गए। यहां स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए प्रेरक होगी।

योगी का जीआइसी मैदान में किया गया स्वागत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित समय 12.50 बजे से करीब 18 मिनट विलंब से यहां 1.08 बजे जीआइसी मैदान पहुंचे। यहां उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी रहे। सांसद आरके सिंह पटेल, जल शक्तिराज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री करीब 1.11 बजे कार्यक्रम स्थल महाराणा प्रताप चौक पहुंचे। स्वागत के बाद उन्होंने बटन दबाकर महाराणा प्रताप की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि मेरी इच्छा थी कि अगर महाराणा प्रताप के नाम पर कुछ किया जा सके तो सौभाग्य की बात होती होगी।

आत्मतीयता के भाव को करता है प्रदर्शित

योगी ने कहा कि बांदा जैसे बुंदेलखंड के जनपद में इतना भव्य आयोजन होगा और इतना बड़ा चौराहा होगा , किसी अजबनी को यहां लाकर खड़ा कर देंगे तो बोलेगा कि लखनऊ और दिल्ली राजधानी जैसी सड़क व चौराहा है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने यहां सड़क और चौराहों को भव्य रूप दिया है। यह जिले के प्रति हमारी आत्मतीयता के भाव को प्रदर्शित करता है। यही प्रेरणा महाराणा प्रताप ने हम सभी को दी। उनका जन्म 1540 में मेवाड़ में हुआ था। लेकिन जब वह मात्र 28 वर्ष के थे तब उदय सिंह का निधन हुआ। उन्हें राजगद्दी प्राप्त होती है तो न तो मेवाड़ था और न चित्तौढ़गढ़ था। उस समय अकबर ने दोनों जगह कब्जा कर लिया था।

अकबर को नाको चने चबाने को कर दिया था मजबूर

28 वर्ष की उम्र में उन्हें आधी-अधूरी सत्ता प्राप्त हुई थी। 36 वर्ष की उम्र में उन्होंने हल्दीघाटी युद्ध के बाद जब आगे अपनी लड़ाई शुरू की तो 40 वर्ष की उम्र में उन्होंने मेवाड़ व चितौढ़गढ को पुनः कब्ज़ा कर लिया था। उस समय सबसे बड़ी ताकत के रूप में जाने वाले अकबर को नाको चने चबाने को मजबूर कर दिया था। स्वाभिमान क्या होता था उन्होंने बताया। स्वदेश व स्वराष्ट्र की बात होती है तो महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी , झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का नाम सम्मान के साथ लिया जाता हैं। इन महापुरुषों ने अपने लिए नहीं, एक-एक क्षण अपनी मातृ भूमि के लिए समर्पित कर दिया था ।
छत्रपति शिवाजी ,महारानी लक्ष्मी बाई व महाराणा प्रताप का नाम कोई लेता है तो गौरव की अनुभूति होती है। महाराणा प्रताप का नामकरण कर वर्तमान व भावी पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान की गई है।

योगी ने महाशिवरात्रि की दी बधाई

सीएम ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों को, जिन्होंने इसमें योगदान किया है, उनका अभिनंदन करते हैं। उन्होंने महाशिवरात्रि की बधाई दी। कहा कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। करीब 10 मिनट के भाषण के बाद वह कार से पल्हरी बाईपास चौराहा पहुंचे। यहां महाराजा खेत सिंह जूदेव की नवनिर्मित मूर्ति का अनावरण किया। यहां भी उन्होंने महापुरुषों के बलिदान को याद किया और लोगों को प्रेरणा लेने की बात कही। यहां से मुख्यमंत्री वापस जीआइसी मैदान पहुंचे और हेलीकाप्टर से करीब 2.45 बजे कालिंजर दुर्ग के लिए निकल गए। यहां वह कालिंजर महोत्सव पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं