Jaunpur : दो दशक से टूटी आस्था स्थल की सड़क से चलना हुआ मुश्किल

JAUNPUR-NEWS

जौनपुर, आर.एन.दुबे : स्थानीय विकास खण्ड खुटहन के “मॉडल ग्राम पंचायत पिलकिछा” बाजार स्थित नया चौराहा से पुरानी बाजार से होते हुए त्रिवेणी संगम तक जाने वाली सड़क दो दशक से टूटी पड़ी है। सड़क की गिट्टियां उखड़ जाने से राहगीरों का आवागमन दुश्कर हो गया है। चार पहिया वाहन के आवागमन से कभी कभार गिट्टिया छिटक कर राहगीरों को चोट लगने का भय बना रहता है। ऐसे में कोई बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका लगातार बनी रहती है।

उखड़ चुकी सड़क पर चलना राहगीरों की एक आदत सी बन गयी है।इससे भी ज्यादा बदतर स्थित यह बन आयी है कि सड़क पर बाजार के गटर का गन्दा पानी लगभग एक किलोमीटर तक अनवरत दिन रात बहता रहता है। बरसात के मौसम में तो और भी हालत बद से बदतर हो जाते हैं। पक्की नाली का निर्माण वर्षों पूर्व कराया तो गया किंतु उसका पानी कुछ दूर स्थित मंदिर के आगे सड़क पर ही खोल दिया गया है।जहा बदबूदार कचड़े से भरा पानी बहता रहता है।ऐसी परिस्थिति में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

गौरतलब है कि इसी मार्ग से वर्ष में दो से तीन बार हजारों की संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए आया – जाया करते हैं। सावन का महीना आता है तो शिवालय में जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था आदि गंगा गोमती में जल लेने के लिए इसी मार्ग से जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don’t judge Yo Jong by her beauty जल्दी से वजन घटाने के लिए 7 दिन तक फॉलो करें ये डाइट प्लान खत्म हुआ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच का रिश्ता? करोड़ों की मालकिन हैं कंगना रनौत बिना किस-इंटिमेट सीन 35 फिल्में कर चुकी हूं