नई दिल्ली,रिपब्लिक समाचार,एंटरटेनमेंट डेस्क : फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने हॉलीवुड सिंगर जीजी हदीद को जन्मदिन की बधाई दिया है। उन्होंने एनएमएसीसी गाला परफॉर्मेंस की तस्वीर शेयर भी किया है। वरुण धवन इन दिनों सिटाडेल की शूटिंग कर रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर जीजी को जन्मदिन की बधाई दिया है। उन्होंने खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।
वरुण धवन वेब सीरीज फिल्म सिटाडेल की कर रहे शूटिंग
वरुण धवन इन दिनों राज और डीके के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे है। इसमें उनके अतिरिक्त समांथा रुथ प्रभु की मुख्य भूमिका की है। उन्होंने अमेरिकन मॉडल जीजी हदीद को जन्मदिन की बधाई दिया है। जबकि जीजी हदीद का आज जन्मदिन है। जीजी हदीद कोई सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की भीड़ लग गयी है।
जीजी हदीद विगत दिनों में मुंबई आई थी। उन्होंने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर गाला नाइट में वरुण धवन के साथ लाइव परफॉर्म भी किया था। इसके चलते दोनों एक-दूसरे को पहचानते हैं। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जीजी हदीद को गोद में उठाने वाली तस्वीर शेयर किया है और जीजी को जन्मदिन की बधाई दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘जीजी को जन्मदिन की बधाई। आप चमकते रहो।इसी तरह मुस्कुराते रहो।’ इसके अतिरिक्त उन्होंने एक दिल की इमोजी शेयर की है।
जीजी हदीद ने धवन का किया आभार व्यक्त
वरुण धवन और जीजी हदीद के डांस वीडियो के लिए दर्शको ने धवन को ट्रोल किया गया । कई दर्शको का कहना था कि वरुण धवन ने बिना जीजी हदीद की अनुमति के उनके गाल पर किस कर लिया था वह गलत है । इस पर वरुण धवन ने अपनी सफाई में कहा था कि यह पहले से ही प्लान के तहत किया गया था।
जीजी हदीद ने भी इस पर सफाई देते हुए वरुण धवन का बॉलीवुड गाने पर डांस करने का सपना पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया । जीजी को वंहा उपस्थित सभी कलाकारों ने जन्मदिन की जीजी को बधाई दिया है। वरुण धवन जल्द ही कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी प्रसिद्ध है और अपने फैंस से बाते करते रहते है। इसे लेकर उनके फैंस भी बहुत खुश रहते है।